बुधवार, 18 अप्रैल 2018

अश्वगंधादि चूर्ण के फायदे / Benefits of Ashwagandhadi Churna


यह औषधि रसायन और वाजीकर है। एक वर्ष पर्यंत इसका सेवन करते रहनेसे शुक्रक्षय, वीर्यदोष, प्रमेह आदि वीर्यविकार एवं असमयपर वृद्धावस्थाके लक्षण, स्मरण शक्तिका ह्रास, नेत्र ज्योतिकी निर्बलता, शिरमें चक्कर आना व दर्द होना आदि मिटते है।

मात्रा: आधे से 1 तोला उपरसे गोदुग्ध पिवें।

1 तोला = 11.6638 ग्राम

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: