बुधवार, 18 अप्रैल 2018

लवंगादि वटी के फायदे / Benefits of Lavangadi Vati

लवंगादि वटी (Lavangadi Vati) सब प्रकारकी खांसीको दूर करती है और श्वासरोगमे भी हितकर है। यह वटी सुखी खांसीमे श्वासनलिकाकी उग्रताको दूर करके खांसी को शमन करती है। एवं कफ़युक्त कासमे सरलतासे कफको बाहर निकालती है।

लवंगादि वटी के मुंह में रखकर चूसते रहने से पांचों प्रकार की खांसी आराम हो जाती है। 2 से 3 घंटे बाद ही लाभ नजर आने लगता है और 24 घंटे में तो खासा फायदा दिखने लगता है। 5 से 6 दिन में जोरकी नयी खांसी आराम हो जाती है। पुरानी खांसी में भी ये लवंगादि वटी अकसीर का काम करती है, पर कुछ देर लगती है। लेकिन इसका स्वाद बहुत ही तीखा होता है, इस लिये बच्चे नहीं चूस सकते। परीक्षित है।

लवंगादि वटी घटक द्रव्य (Lavangadi Vati Ingredients): लौंग 1 तोला, काली मिर्च 1 तोला, बहेड़े का छिलका 1 तोला, सफेद पपरिया कत्था 3 तोला और बबूल की छाल का काढ़ा।  

मात्रा: 1-1 गोली दिनमे 5-7 बार मुंहमे रखकर चूँसे।

Lavangadi vati is useful in all types of cough and it is also useful in asthma. It cures coughing within 24 hours. Lavangadi vati is our tried and tested ayurvedic medicine for cough.

Read more:



Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: